पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल वीरेन जे शाह का जॉर्डन में दिल का दौरा पड़ने के बाद 9 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. पूर्व सांसद वीरेन जे शाह अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताने जॉर्डन गये थे.
वीरेन जे शाह से सम्बंधित मुख्य तथ्य:
• वीरेन जे शाह वर्ष 1967 में गुजरात के जूनागढ़ से संसद के लिये चुने गये थे.
• वीरेन जे शाह वर्ष 1975-1981 और 1990-1996 के दौरान दो कार्यकाल के लिए राज्यसभा के सदस्य रहे.
• वीरेन जे शाह वर्ष 1999 से 2004 के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे.
• वीरेन जे शाह भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष थे.
• वह इस्पात कारोबार में लगी मुकुंद लिमिटेड कंपनी के प्रमुख व प्रबंध निदेशक भी रहे. उन्होंने वर्ष 1972 से 1999 तक 27 साल के लिए यह पद संभाला था.
वीरेन जे शाह का जन्म कोलकाता में 12 मई 1926 को हुआ था. उन्होंने मुंबई में शिक्षा ग्रहण की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation