पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 4 वर्ष के स्वनिर्वासन के बाद 24 मार्च 2013 को दुबई से कराची (पाकिस्तान) वापस लौटे. तालिबान की हत्या की धमकियों के बावजूद मुशर्रफ 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनाव में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं.
परवेज मुशर्रफ से संबंधित मुख्य तथ्य
• परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 2010 में ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की स्थापना की और इसके अध्यक्ष बने.
• आम चुनाव में जीत कर सरकार बनाने वाली विपक्षी पार्टी की ओर से महाभियोग चलाने की जानकारी मिलने के बाद परवेज मुशर्रफ ने अचानक वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
• परवेज मुशर्रफ ने 19 अप्रैल 2009 को पाकिस्तान छोड़ दिया.
• पाकिस्तान में फरवरी 2008 में आम चुनाव हुए. परवेज मुशर्रफ की पार्टी को लोगों ने खारिज कर दिया. नवाज शरीफ (पीएमएल एन) और आसिफ अली जरदारी (पीपीपी) ने मिलकर सरकार बनाई.
• परवेज मुशर्रफ ने 13 अक्टूबर 1999 में सेना प्रमुख के तौर पर एक रक्तहीन तख्तापलट के जरिए सत्ता पर कब्जा किया था.
• 20 जून 2001 को तत्कालीन राष्ट्रपति रफीक तरार को हटाकर परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया.
• परवेज मुशर्रफ ने आम चुनावों से ठीक पहले मार्च 2007 में मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी को बर्खास्त किया और उनके खिलाफ पूरे देश में वकीलों का उग्र आंदोलन शुरू हुआ.
• उन्होंने 10 जुलाई 2007 को इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया. इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए.
• परवेज मुशर्रफ ने अक्टूबर 2007 में विवादों के बीच राष्ट्रपति चुनाव जीता.
• परवेज मुशर्रफ ने नवंबर 2007 में पाकिस्तान में आपातकाल लगाया. इसी महीने सेना प्रमुख पद को छोड़ा. अशफाक कयानी नए सेनाध्यक्ष बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation