मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के कंपनी बोर्ड के निदेशक पारस अजमेरा ने अपने पद से इस्तीफा 12 नवम्बर 2013 को दिया. अजमेरा एमसीएक्स की प्रोमोटर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (एफटीआईएल) के अंतिम नॉमिनी थे.
पारस अजमेरा का इस्तीफा एफटीआईएल प्रोमोटेड नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड में जारी 5600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट के बीच आया है.
विदित हो कि इससे पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के संस्थापक, उपाध्यक्ष और निदेशक जिग्नेश शाह ने एमसीएक्स के बोर्ड से 31 अक्टूबर 2013 को इस्तीफा दिया था. जिग्नेश शाह एमसीएक्स के गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष थे.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स), भारत का पहला सूचीबद्ध एक्सचेंज है जिसके पास ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा है. यह समाशोधन और कमोडिटी वायदा सौदों के निपटान और जोखिम प्रबंधन के लिए एक मंच प्रदान करते है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने नवम्बर 2013 में कार्य करना शुरू किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation