पीवाई राजेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता (National Library, Kolkata) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. पीवाई राजेन्द्र कुमार की नियुक्ति केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा 8 नवंबर 2013 को की गई. उनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर तीन वर्षों के लिए की गई. राष्ट्रीय पुस्तकालय भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है.
पीवाई राजेन्द्र कुमार (PY Rajendra Kumar)
यह पदभार संभालने से पहले वह कर्नाटक में पब्लिक लाइब्रेरी विभाग में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने आईजीएऩसीए एसआरसी बेंगलूर में सलाहकार (प्रशासन) के रूप में काम किया.
राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता
भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है. यह भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय है. इसकी स्थापना 'इंपीरियल लाइब्रेरी अधिनियम, 1948' द्वारा वर्ष 1948 में की गई थी. इस पुस्तकालय को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त है.
राष्ट्रीय पुस्तकालय के मुख्य कार्य
• राष्ट्रीय महत्व की प्रत्येक मुद्रित सामग्री (एकदिवसीय प्रकाशनों को छोड़कर) तथा सभी पांडुलिपियां प्राप्त कर उनका संरक्षण करना.
• देश से संबंधित मुद्रित सामग्री एकत्र करना. (चाहे वह कहीं भी प्रकाशित की गई हो.)
• सामान्य एवं विशिष्ट दोनों प्रकार की सामयिक व पुरानी सामग्री के संदर्भ में ग्रंथ सूची और प्रलेखन सेवाएं उपलब्ध कराना.
• देश से संबद्ध विभिन्न पहलुओं पर चालू राष्ट्रीय ग्रंथसूचियां तथा पूर्वसमय की ग्रंथसूचियां तैयार करना.
• ग्रंथ सूची जानकारी के सभी सूत्रों के पूरी और सही जानकारी देने वाले संदर्भ केंद्र की भूमिका निभाना और अंतरराष्ट्रीय ग्रंथसूची निर्माण गतिविधियों में हिस्सा लेना.
• पुस्तकों के अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान तथा देश के भीतर पुस्तकें लेने वाले केंद्र की भूमिका निभाना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation