मार्क्सावादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व सांसद नुरुल हुदा का 17 दिसम्बर 2015 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
हुदा को 15 दिसम्बर 2015 को दिल का दौरा पड़ा था और तब से वह कोमा में थे. उन्हें रूबी अस्पताल में एक हफ्ते पहले ब्रोंकाइटिस से पीड़ित होने के कारण भर्ती कराया गया था.
हुदा कोलकाता में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में वर्ष 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए थे.
नुरुला हुदा ने इंजीनियर के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी और वर्ष 1966 में सिलचर, असम में किसान सभा और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ काम करना शुरू किया.
वह तीन दशकों तक माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य रहे. ज्ञात हो आपातकाल के दौरान हुदा वर्ष 1975 से 77 तक जेल में थे.
हुदा 1978 से 1983 तक असम विधानसभा के सदस्य थे. इसके अतिरिक्त वर्ष 1973 में नूरुल हुदा सिलचर संसदीय क्षेत्र से संसद निर्वाचित हुए.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation