पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में कांग्रेस का नेता नामित किया गया. इसकी घोषणा कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी द्वारा नई दिल्ली में 2 जून 2014 को की गई.
मल्लिकार्जुन खड़गे 16वीं लोकसभा के लिए कांग्रेस के टिकट पर कर्नाटक में गुलबर्गा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए. दलित समुदाय के मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-2 की सरकार में रेलमंत्री रहे.
16वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए आम चुनाव-2014 में कांग्रेस, भाजपा के बाद दूसरा सबसे बड़ा दल रहा, परन्तु 543 सदस्यीय सदन में इसे मात्र 44 सीटें ही मिलीं हैं.
भारतीय संविधान के अनुसार संसद के निचले सदन (लोकसभा) में विपक्ष का नेता पद का दर्जा पाने के लिए पार्टी को कम से कम लोकसभा की कुल संख्या का 10 प्रतिशत सीटों पर विजयी होना चाहिए, अर्थात 55 सदस्य होने चाहिए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को मंत्रिमंडलीय स्तर के मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation