केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में सड़क नेटवर्क के विकास हेतु विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनई) की शुरूआत की.
विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनई) के मुख्य विशेषताएं:
• इस कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी जिला मुख्यालयों में राजमार्ग मानक स्तर के न्यूनतम दो मार्ग वाले सड़क संपर्क उपलब्ध कराए जाने हैं.
• इसके अलावा पिछड़े और सुदूर क्षेत्रों और सामरिक दृष्टि से महत्वंपूर्ण क्षेत्रों तथा पड़ोसी देशों से जुड़े क्षेत्रों में सड़क संपर्क स्थापित कराए जाने है.
• इस कार्यक्रम की योजना दो चरणों (ए तथा बी) की है, जिसमें लगभग 10141 किलोमीटर का अरूणाचल पैकेज भी शामिल है. एसएआरडीपी-एनई के पहले चरण ए में 6418 किलोमीटर का अरूणाचल पैकेज भी शामिल है, जिस पर 33688 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. यह कार्य राज्य लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जाना है. इस परियोजना को 2016 तक पूरा करने का लक्ष्या रखा गया. चरण बी विचाराधीन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation