पेड्रो कैटेरीआनो बेल्लिदो को 2 अप्रैल 2015 को राष्ट्रपति ओल्लानता हमाला द्वारा पेरू के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.
पेड्रो, एना जरा का स्थान लेंगे. एना जरा पर देश में जासूसी करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप है. आरोप के चलते कांग्रेस में कराए गए विश्वास मत में वह बहुमत नहीं प्राप्त कर सकी.
नियुक्ति के समय पेड्रो पेरू के रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे.वह रक्षामंत्री के इस पद पर 2012 से कार्यरत हैं.
पेड्रो पेशे से वकील हैं.उन्हें संवैधानिक कानून में विशेषज्ञता प्राप्त है. उन्होंने 2001 से 2002 तक पेरू के उप न्याय मंत्री के रूप में भी अपनी सेवा दी है और वह 1990-1992 तक पेरू की संसद के सदस्य थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation