प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के अध्यक्ष के रूप में पूर्व मैकिंस इंडिया के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई को 17 सितंबर 2014 को नियुक्त किया.
वह प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक भारतीय गुणवत्ता परिषद के पद पर रहेंगे.
आदिल जैनुलभाई
- जैनुलभाई के कार्य की अवधि में भारतीय कंपनियों को विश्व स्तर पर सफल बनाना शामिल हैं.
- वह पुस्तक 'री-इमेजिनिंग इंडिया' के सह-संपादक भी रह चुके हैं.
- उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को ज्यादा सक्षम और प्रभावकारी बनाने में मदद की.
- जैनुलभाई ने विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रोमोटरों को सलाह देते रहे हैं और दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार होने में उनकी मदद की है.
- जैनुलभाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई, अमेरिका इंडिया फाउंडेशन, सैफी हॉस्पिटल, सैफी बुरहानी अफलिफ्टमेंट ट्रस्ट, रिलायंस इंडस्ट्री और नेटवर्क 18 के बोर्ड में भी रह चुके हैं.
भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई)
भारत सरकार ने भारतीय गुणवत्ता परिषद की स्थापना वर्ष 1997 में प्रशासनिक नियंत्रणाधीन एक स्वायत्त निकाय के तौर पर की थी. इसकी स्थापना भारतीय उद्योग के साथ संयुक्त रूप से की गई थी.
इस संगठन की स्थापना अनुरूपता मूल्यांकन निकायों के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन ढांचे की स्थापना करने एवं उनके प्रचालन करने के अलावा शिक्षा, स्वास्थय तथा गुणवत्ता् संवर्धन के क्षेत्र में प्रत्यायन उपलब्ध कराने के लिए की गई थी.
प्रत्यायन ढांचे के तौर पर भूमिका अदा करने के अलावा यह नेशनल प्रत्यायन बोर्ड फॉर सर्टीफिकेशन बोडीज (एनएबीसीबी) के द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्यायन सेवाओं के जरिए गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों (आईएसओ 14001 श्रृंखला), खाद्य सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (आईएसओ 22000 श्रृंखला) तथा उत्पानद प्रमाणन एवं निरीक्षण निकायों के संबंध में गुणवत्ता मानकों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है.
क्यूसीआई में भारतीय उद्योग का प्रतिनिधित्व तीन प्रमुख उद्योग संघों नामत: एसोचेम; सीआईआई तथा फिक्की के द्वारा किया जाता है. राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम इस विभाग की एक योजना है.
क्यूसीआई को इस योजना की निगरानी तथा संचालन करने का कार्य करने के अलावा राष्ट्रीय सूचना एवं जांच सेवाओं से संबंधित कार्य भी देखना होता है.
भारतीय उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता प्रतिस्पर्धात्मतकता बढ़ाने के उद्देश्य को प्राप्ती करने के लिए, क्यूसीआई अनुरूपता मूल्यांकन प्रणाली, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य़ता दी गई है, की स्थापना करके देश में गुणवत्ता संबंधी अभियान को एक नीतिपरक दिशा देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation