8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रबी मौसम में बेमौसम बरसात की स्थितियों की वजह से परेशान किसानों को राहत पहुंचाने के लिए दो प्रमुख उपायों की घोषणा की.
घोषित फैसले
अप्रत्याशित मौसम के हालातों की वजह से जिन किसानों के फसल को 33% का भी नुकसान हुआ हो वे भी इनपुट सब्सिडी के हकदार होंगे. अब तक 50% नुकसान होने पर ही किसानों को यह सब्सिडी प्राप्त होती थी.
परेशान किसानों को दी जाने वाली इनपुट सब्सिडी की मौजूदा मात्रा का 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा.
ये घोषणाएं उत्तर और मध्य भारत में सर्दी के मौसम में बेमौसम बरसात और तूफान की वजह से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किया गया था.
अनुमान के मुताबिक देश में रबी के मौसम में 113 लाख हेक्टेयर या कुल फसल का 16% फसल को नुकसान हुआ है.
यह फैसला केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बनी अंतर-मंत्रालयी टीम द्वारा फसल के नुकसान का आकलन पर दी गई रिपोर्ट के मद्देनजर किया गया है.
ऐसा ही कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 अप्रैल 2015 को बैंकों को उन किसानों के ऋण का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया जिनकी फसलों को बेमौसम बरसात ने नुकसान पहुंचाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation