कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने 16 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राचीन भारतीय मूर्ति पैरेट लेडी भेंट की. यह भेंट उन्हें उनकी आधिकारिक कनाडा यात्रा के दौरान भेंट की गयी.
पैरेट लेडी एक आदमकद मूर्ति है जो बलुआ पत्थर से बनी है. ऐसा माना जाता है कि यह लगभग 900 वर्ष पुरानी है. इसमें नायिका की पीठ पर एक तोता बैठा है. यह मूर्ति मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिरों में लगाने के लिए बनायी गयी थी. खजुराहो को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल की सूची में शामिल किया गया है.
पैरेट लेडी की यह मूर्ति 2011 में कनाडा में पाई गयी थी. इसे एक व्यक्ति से उस समय उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण सांस्कृतिक संपदा निर्यात और आयात कानून के तहत जब्त कर लिया गया था. इसे कनाडा के एडमोंटन स्थित केनेडियन हेरिटेज विभाग में रखा गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation