प्रफुल्ल पटेल को भारतीय फुटबॉल महासंघ की नई दिल्ली में हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) का अध्यक्ष 20 दिसंबर 2012 को चयनित किया गया. यह चुनाव सरकार, फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा और एशियाई फुटबॉल महासंघ (एएफसी) के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुए.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की अधिकारी राधिका श्रीमान और पीसी मखोलिया सरकार की ओर से मौजूद थे, जबकि मुन सी सोंग एएफसी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. फीफा का प्रतिनिधित्व क्षेत्रीय विकास अधिकारी शाजी प्रभाकरन ने किया. दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसके अग्रवाल इस चुनाव में रिटर्निग ऑफिसर के रूप में मौजूद रहे.
इसके साथ ही गोवा के उद्योगपति श्रीनिवास डेम्पो (पश्चिम), केएमएल माथेर (दक्षिण), सुभाष चोपड़ा (उत्तर) और लारसिंग स्वाइन (उत्तर-पूर्व) को उपाध्यक्ष चुना गया. पूर्व क्षेत्र के सुब्रत दत्ता को तीसरी बार उपाध्यक्ष चयनित किया गया.
इसके अलावा हरदेव जडेजा को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया. भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) की कार्यकारी समिति में अमित रंजन देव, ए.आर. खलील, फ्रेंको मिरांडा, गुलाम रब्बानी, अंकुर दत्ता, सुनील भारद्वाज और रंजीत रॉय को शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation