हिन्दी आलोचक और साहित्यकार कमला प्रसाद का 25 मार्च 2011 को दिल्ली में निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. कमला प्रसाद मध्यप्रदेश से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका वसुधा के सम्पादक और प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव थे. डॉ. कमला प्रसाद का चयन प्रमोद वर्मा स्मृति आलोचना सम्मान 2010-11 के लिए 24 मई 2011 को किया गया था. जो उन्हें 14-15 मई 2011 को भिलाई के एक विशेष आयोजन में प्रदान किया जाना है.
कमला प्रसाद का जन्म मध्य प्रदेश के सतना में वर्ष 1938 में हुआ था. इनकी प्रमुख कृतियां साहित्य शास्त्र, आधुनिक हिन्दी कविता और आलोचना की द्वन्द्वात्मकता, रचना की कर्मशाला, नवजागरण के अग्रदूत भारतेन्दु हरिश्चन्द्र हैं. कमला प्रसाद को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का नंददुलारे वाजपेयी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation