6 मई 2015 को फिलीपींस और जापान के तटरक्षक बलों की टीमों का मनीला बे पर संयुक्त एंटी-पायरेसी अभ्यास आयोजित किया गया. यह जापान और फिलीपींस द्वारा वर्ष 2012 में सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पहला संयुक्त अभ्यास है.
इस अभ्यास को एशिया के 17 देशों के तटरक्षक बलों द्वारा देखा गया.
इस अभ्यास में एक मालवाहक पोत के नकली अपहरण को प्रदर्शित किया गया तथा उस स्थिति से निपटने का समाधान भी दिखाया गया. यह ड्रिल एशियाई समुद्री क्षेत्र में बढ़ते तनाव के समय आयोजित किया गया ताकि दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग स्थापित हो सके.
दोनों देश चीन की बढ़ती महत्वकांक्षा के कारण परेशानी से गुज़र रहे हैं. चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में क्षेत्रीय अधिकार के दावों से क्षेत्र में तनाव बढ़ा है. फिलीपींस और जापान ने कई क्षेत्रों जैसे अवैध तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, आग्नेयास्त्रों की तस्करी, समुद्री डाकुओं से बचाव के विषयों पर पारस्परिक हित साझा किये.
जापान फिलीपींस की समुद्री कानून प्रवर्तन, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में सुधार हेतु मदद कर रहा है. चीन ने ऊर्जा संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा जताया है, इस क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार होता है. चीन के अतिरिक्त फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने भी इस समुद्री क्षेत्र में अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के दावे किया हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation