चैंपियंस लीग की विजेता टीम बायर्न म्युनिख के मिडफील्डर फ्रांक रिबेरी ने वर्ष 2012-13 के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड 29 अगस्त 2013 को जीता. यह यूरोपीय फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है.
यूईएफए संघ के 53 पत्रकारों में से 36 ने रिबेरी को वोट देकर उन्हें इस पुरस्कार का हकदार बनाया है. मोंटे कार्लो के ग्रिमाल्डी फोरम में हुई वोटिंग के दौरान मेसी को 13 जबकि रोनाल्डो को महज 3 वोट मिले. फ्रांसीसी खिलाड़ी रिबेरी बीते साल बायर्न म्युनिख की बुंडेसलीगा, जर्मन कप और चैम्पियंस लीग की शानदार जीतों के नायक रहे हैं.
इस पुरस्कार से संबंधित मुख्य तथ्य
• 30 वर्ष के फ्रांक रिबेरी बुंडसलीगा के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें 17 वर्षों में इस यूरोपीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उनके पहले वर्ष 1996 में बोरुसिया डॉर्टमुंड के माथियाज जामर को यह पुरस्कार मिला था.
• फ्रांस की ओर से इससे पहले इस पुरस्कार का हकदार बनने वाले जिनेदिन जिदान थे जिन्हें वर्ष 1998 में इससे सम्मानित किया गया. बायर्न की टीम के लिए तो यह पुरस्कार और भी मायने रखता है क्योंकि इससे पहले वर्ष 1980 और वर्ष 1981 में इसे हासिल हुआ था.
• मिशेल प्लाटिनी ने 1983 से 1985 के बीच लगातार तीन बार यह ट्रॉफी जीती है.
• मेसी ने यूरोप के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड 2011 में जीता था. बार्सिलोना में उनके टीम साथी आंद्रेस इनिएस्ता ने 2012 में इसे हासिल किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation