फेरारी के स्पेनिश ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो ने वर्ष 2013 की स्पेनिश ग्रां प्री फार्मूला वन रेस का खिताब 12 मई 2013 को जीता. फर्नांडो अलोंसो की यह वर्ष 2013 सत्र की दूसरी और कॅरियर की 32वीं जीत है. फर्नांडो अलोंसो ने ग्रिड में पांचवें स्थान से शुरुआत की थी.
बार्सिलोना के सर्किट डी केटालून्या पर 307.104 किमी की 66 लैप की रेस में दूसरे स्थान लोटस के ड्राइवर किमी राइकोनेन और तीसरा स्थान फेरारी के ब्राजीलियन ड्राइवर फेलिप मासा ने प्राप्त किया.
रेड बुल के जर्मन रेसर सेबेस्टियन वेटल चौथे, रेड बुल के ही ड्राइवर मार्क वेबर पांचवें, मर्सिडीज के जर्मन रेसर छठवें, भारतीय टीम फोर्स इंडिया के पॉल डी रेस्टा ने सातवें, मैक्लारेन मर्सिडीज के जेनसन बटन ने आठवें, मर्सिडीज के ही सर्जियो पेरेज ने नौवें और एसटीआर फेरारी के डेनियल रिकीयार्डो दसवें स्थान पर रहे.
फोर्स इंडिया के एक अन्य ड्राइवर एड्रियन सुतिल को 13वां स्थान मिला. इस रेस के बाद रेड बुल 131 अंक के बाद पहले और फेरारी 117 अंक के बाद दूसरे स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation