अमेरिका से प्रकाशित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ की सबसे अमीर 100 खिलाड़ियों की वैश्विक सूची-2014 में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को 22वें स्थान पर रखा गया. वे फोर्ब्स की सबसे अमीर 100 खिलाड़ियों की सूची में अकेले भारतीय हैं. फोर्ब्स की यह सूची जून 2014 के दूसरे सप्ताह में जारी की गई. इस सूची में अमेरिका के मुक्केबाज ‘फ्लायड मेवेदर’ शीर्ष पर हैं.
फोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची के अनुसार, धौनी की कुल कमाई तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर है. वहीं वेतन और विज्ञापनों की कमाई के आधार पर धोनी की जून 2014 में आय 40 लाख अमेरिकी डॉलर रही.
विदित हो कि फोर्ब्स की इस सूची में ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी ‘रोनाल्डो’ दूसरे स्थान पर एवं अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी ‘लेब्रोन जेम्स’ तीसरे पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation