फ्रांस की एफएमसीजी कंपनी डेनॉन (French FMCG Company Danone) द्वारा भारतीय दवा निर्माता कंपनी वोकहार्ट (Indian pharmaceutical company Wockhardt) के पोषण कारोबार का अधिग्रहण करने संबंधी दोनों कंपनियों के मध्य 2 अगस्त 2011 को समझौता हुआ. समझौते के तहत यह सौदा लगभग 1575 करोड़ रुपये में हुआ.
दोनों कंपनियों के मध्य हुए अधिग्रहण समझौते के तहत डेनॉन द्वारा वोकहार्ट के उत्पादों के लिए शोध और निर्माण करने वाली कंपनी कैरोल इंफो सर्विसेज लिमिटेड का भी अधिग्रहण किया जाना है.
ज्ञातव्य हो कि वोकहार्ट के पोषण कारोबार में कंपनी के लोकप्रिय उत्पाद प्रोटीनेक्स, बच्चों के लिए पोषण उत्पाद फेरेक्स, डेक्सोलेक और न्यूसोबी शामिल हैं. कंपनी के इस कारोबार को खरीदने की दौड़ में अमेरिकी कंपनी एबॉट भी शामिल थी. वोकहार्ट के भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और आयरलैंड में पांच रिसर्च सेंटर सहित 21 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation