भारतीय मूल के एक अमेरिकी उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति फ्रैंक इस्लाम को उनकी उपलब्धियों और विदेश में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार किया जाएगा.
आजमगढ़ जिले में पैदा हुए 63 वर्षीय इस्लाम को चार जनवरी को आगरा में उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मानित करेंगे.
इस्लाम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है.
उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार से राज्य में जन्मे प्रवासी भारतीय को उनकी उपलब्धियों और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मनित किया जाएगा.
यूपी प्रवासी दिवस
उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवासी वर्ष 2016 में 4 से 6 जनवरी के मध्य आगरा में आयोजित किया जाएगा.
यूपी प्रवासी दिवस की शुरुआत वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश में एनआरआई विभाग की स्थापना के साथ हुई. इस दिवस का उद्देश्य विशेष रूप से बड़े पैमाने पर विदेशों में बसे भारतीयों और उत्तर प्रदेश एनआरआई/पीआईओ के साथ जोड़ना है.
उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार
यूपी रत्न पुरस्कार राज्य से प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान को पहचान करने के लिए स्थापित किया गया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation