प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्य क्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 20 जनवरी 2016 को बिहार एवं झारखंड में राष्ट्रीनय राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद - बिहार/झारखंड सीमा - बरवाअड्डा खंड को छह लेन में बदलने को मंजूरी प्रदान कर दी है.
इस काम को राष्ट्रीरय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-v के तहरत पूरा किया जाएगा.
इस परियोजना में 4918.48 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास और निर्माण-पूर्व अन्य ; गतिविधियों पर आने वाली लागत भी शामिल है.
इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 222 किलोमीटर होगी.
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्यअ बिहार एवं झारखंड के बुनियादी ढांचे में तेजी से बेहतरी सुनिश्चित करना है. बिहार एवं झारखंड में राष्ट्री य राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद - बिहार/झारखंड सीमा - बरवाअड्डा खंड पर बड़ी संख्या में चलने वाले वाहनों से सफर में लगने वाले समय और खर्च में कमी करना भी इस परियोजना का एक अन्य उद्देश्य है.
इस खंड के विकास से राज्य. के संबंधित क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक स्थितियां बेहतर करने में भी मदद मिलेगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation