रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ नेता रामकृष्णा सूर्यभान गवई का 25 जुलाई 2015 को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे तथा एक बेटी शामिल हैं.
वे बाबा साहब आंबेडकर के साथ घनिष्ठ संबंधों के कारण जाने जाते थे तथा वे आम्बेडकर के उन चुनिंदा स्वयंसेवकों में से एक थे जिन्होंने वर्ष 1956 में दीक्षाभूमि में बुद्ध धर्म स्वीकार किया था. गवई नागपुर स्थित दीक्षाभूमि स्मारक समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
दीक्षाभूमि को विश्व स्तर का स्मारक तथा बाबा साहेब द्वारा बुद्ध धर्म स्वीकार किये जाने के प्रतीक स्थल के रूप में विश्व भर में प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय गवई को जाता है.
वर्ष 1998 में, गवई 12वीं लोकसभा में अमरावती से चुने गए तथा वर्ष 2006 में वे बिहार के गवर्नर नियुक्त किये गए. वे कुछ समय के लिए सिक्किम के कार्यकारी गवर्नर भी रहे. 26 जून 2008 को उन्हें केरल का गवर्नर भी नियुक्त किया गया तथा उनका कार्यकाल 25 अगस्त 2011 को समाप्त हुआ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation