बिहार में 15वें विधानसभा चुनाव की घोषणा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ एसवाई कुरैशी ने 6 सितंबर 2010 को की. कुल 243 सीटों वाली बिहार विधान सभा का चुनाव 6 चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2010 के मध्य करवाने का निर्णय लिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गई. बिहार में कुल 243 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 38 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित हैं.
पहला चरण 21 अक्टूबर 2010 47 सीट
दूसरा चरण 24 अक्टूबर 2010 45 सीट
तीसरा चरण 28 अक्टूबर 2010 48 सीट
चौथा चरण 1 नवंबर 2010 42 सीट
पांचवां चरण 9 नवंबर 2010 35 सीट
छठा चरण 20 नवंबर 2010 26 सीट
मतगणना 24 नवंबर 2010
सांसद दिग्विजय सिंह की मृत्यु के कारण बांका लोक सभा के उप-चुनाव चौथे चरण में 1 नवंबर 2010 को कराए जाने का निर्णय भी चुनाव आयोग द्वारा लिया गया. 27 नवंबर 2010 को वर्तमान विधान सभा का कार्यकाल समाप्त होने के पहले नई विधान सभा का गठन किया जाना है. सभी मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान कराने का निर्णय चुनाव आयोग के द्वारा लिया गया. साथ ही नामांकन, नाम वापसी प्रक्रिया, संवेदनशील मतदान केन्द्रों और मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था का भी निर्णय लिया गया. विदित हो कि बिहार में लगभग 5 करोड़ 51 लाख वोटरों में से 83 फीसदी का वोटर आई कार्ड बना हुआ है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324, अनुच्छेद 172(1) और जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 के भाग-15 के तहत समय पूर्व चुनाव कराने के अधिकार प्रदान किए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation