बेंगलुरू फुटबॉल क्लब (BFC) ने शिलोंग में आयोजित आई-लीग फुटबॉल चैंपियनशिप ख़िताब 21 अप्रैल 2014 को जीत लिया.
आई-लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में बेंगलुरू फुटबॉल क्लब (BFC) ने डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब (DSC) को 4-2 से पराजित किया. बेंगलुरू फुटबॉल क्लब (BFC) का यह पहला आई-लीग फुटबॉल चैंपियनशिप ख़िताब है.
विदित हो कि बेंगलुरू फुटबॉल क्लब (BFC) के कप्तान सुनील छेत्री, भारतीय फुटबॉल टीम के भी वर्तमान में कप्तान है.
आई-लीग से संबंधित मुख्य तथ्य
वर्ष 2007 में गठित आई-लीग, पेशेवर भारतीय फुटबॉल क्लबों का एक संगठन है. यह देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करती है. वर्तमान में आई-लीग में कुल 14 फुटबॉल क्लब शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation