ब्रिटेन में रहने वाले बेन्नी जोसेफ मावेलिल को उत्कृष्ट परोपकारी उपलब्धियों और समुदाय एवं बहुसांस्कृतिक समाज के प्रति उनकी सेवा तथा योगदान के लिए प्रतिष्ठित वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार के लिए 21 जून 2015 को चुना गया.
ब्रिटेन के कनन्या कैथोलिक समुदाय के अध्यक्ष मावेलिल को संस्थान की ओर से वर्षश 2015 के अंत में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. मावेलिल मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और वह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से ब्रिटेन में रहकर काम कर रहे हैं. वे दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं.
वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार के बारे में
वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार भारतीय लोगों को प्रवासियों और विज्ञान, साहित्य, कारोबार, राजनीति, कूटनीति और परोपकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation