बॉलीवुड अभिनेता प्राण कृष्ण सिकंद का मुंबई के लीलावती अस्पताल में 12 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. वह लंबे समय से बीमार चल रह थे.
प्राण के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2012 प्राण कृष्ण सिकंद को 3 मई 2013 को दिया गया. प्राण दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाने वाले 44वें अभिनेता थे.
• प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था परन्तु लोग इन्हें प्यार से प्राण ही बुलाते थे क्योंकि फिल्मों में हमेशा ही प्राण ने ऐसे खलनायक के किरदार किए जिनसे लोग नफरत करने को मजबूर हो जाते थे. इसलिेए लोग इन्हें प्राण के ही नाम से जानते थे.
• वह पहले ऐसे चरित्र अभिनेता थे जिन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया था.
• स्टारडस्ट मैगजीन ने वर्ष 2000 में प्राण को सहस्त्राब्दि के खलनायक पुरस्कार से सम्मानित किया था.
• वर्ष 2001 में उन्हें पदमभूषण से सम्मानित किया गया था.
• वर्ष 1967, 1969 और 1972 में उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया था.
• प्राण ने छह दशक के करियर में 400 फिल्मों में काम किया था. वह वर्ष 1998 में अभिनय से सेवानिवृत्त हो गए थे.
• उनकी प्रमुख फ़िल्में मधुमती, राम और श्याम, जिद्दी, मिलन, जंजीर, नौकर बीबी का, कर्ज, नसीब और बॉबी थी.
• उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 1942 में दलासुख पंचोली की फिल्म खानदान से की थी.
• प्राण ने अपना करियर लाहौर में एक फोटोग्राफर के रूप में शुरु किया था. उसके बाद उन्होंनें पंजाबी फिल्म यमला जट में काम किया था.
• प्राण कृष्ण सिकंद का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली के बल्लीमारान में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation