अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र नासा (The National Aeronautics and Space Administration, NASA) के द्वारा 22 जुलाई 2013 को जारी किये गये नये फोटो में हमारी पृथ्वी व चांद ब्राइट बीकन (Bright Beacon, चमकीला आकाशदीप) के समान दिखते हैं.
नासा के कैसिनी स्पसक्रॉफ्ट नाम के अंतरिक्ष यान ने ये तस्वीरें 19 जुलाई 2013 को लीं. पृथ्वी की तस्वीरों को 1.5 अरब किलोमीटर की दूरी से लिया गया जबकि चांद की तस्वीरों को 9 करोड़ 80 लाख किमी की दूरी से लिया गया.
नासा के अनुसार, कैसिनी अंतरिक्ष यान से चांद सिर्फ एक सफेद बिंदु के समान दिखाई देता है जबकि पृथ्वी कांतिहीन नीले रंग की दिखाई पड़ती है. यह प्रथम बार है कि कैसिनी अंतरिक्षयान में अत्यधिक क्षमता वाले कैमरे ने पृथ्वी तथा चांद की तस्वीरें दो अलग-अलग जगहों से ली हों.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation