ब्रिटेन की नेहल भोगाइता को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 27 अप्रैल 2013 को चयनित किया गया. इस तरह से वह यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली पहली बधिर प्रतियोगी बन गई हैं.
नेहल भोगैटा से संबंधित मुख्य तथ्य
• लीसेस्टर की रहने वाली नेहल भोगैटा ने अक्टूबर 2012 में मिस इंडिया यूके का खिताब जीता था.
• वह लोगों के होठों को पढ़कर या अपनी छोटी बहन की मदद से बातचीत करती हैं.
• वह भारतीय मूल की ब्यूटी थेरेपिस्ट हैं.
विदित हो कि आईएफसी ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का आयोजन वर्ष 1990 में शुरू किया था. प्रतियोगिता में विश्वभर से भारतीय मूल की 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मलेशिया की जसवीर कौर संधू दूसरे और ओमान की सुरभि सचदेव तीसरे स्थान पर रहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation