भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 दिसम्बर 2013 को कोलकाता, पटना, दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, जम्मू और झारखंड में दौड़ 'रन फार यूनिटी' का आयोजन किया. दौड का आयोजन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी
की सरदार वल्लभ भाई पटेल की 63 वीं पुण्यतिथि पर एकता परियोजना की प्रतिमा की पहल लिए समर्थन जुटाने के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था.गुजरात सरकार एकता के नाम सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण कर रही है और यह दावा किया जा रहा है कि नर्मदा बांध के साधु बेत में यह पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. मूर्ति के लिए देश भर से लोहे की वसूली के लिए इस दौड का आयोजन किया गया था. दौड़ के लिए भाजपा द्वारा 565 स्थानों को चुना गया था। जगहों को चुनने की वजह पटेल का 565 रियासतों का भारत में विलय कराना था। दौड़ का मूल विषय सुशासन और राष्ट्रीय एकता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation