भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड आपातकालीन सहायता परियोजना के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक समझौते पर 5 फरवरी 2014 को हस्ताक्षर किए. इस ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव निलय मिताश और एशियाई विकास बैंक की ओर से आइएनआरएम कंट्री निदेशक एम टेरेसा खो ने हस्ताक्षर किए. राज्य सरकार की तरफ से उत्तराखंड सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने हस्ताक्षर किए.
इस परियोजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक और सामाजिक स्थिति फिर से ठीक करने में सहायता मिलना है. यह परियोजना 30 सितंबर 2016 तक पूरी होगी.
इस परियोजना से उत्तराखंड सरकार को जून 2013 में आपदा के कारण निर्माण जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी.
एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank)
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 22 अगस्त 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation