भारत और ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर पहले दौर की वार्ता मार्च 2013 में नई दिल्ली में करने पर सहमत हो गए. भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार ने यह निर्णय नई दिल्ली में एक वार्ता के दौरान 21 जनवरी 2013 को लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के वार्ताकारों को मार्च 2013 में होने वाली इस बातचीत में दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को पूरा करने की दिशा में काम करने हैं. इस वार्ता से ऑस्ट्रेलिया से भारत को यूरेनियम के निर्यात का रास्ता खुलेगा.
दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने वार्ता के दौरान आपसी, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि पिछले कुछ वर्षों में आपसी महत्त्वपूर्ण भागीदारी मजबूत हुई. दोनों देश पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन और जी-20 जैसे क्षेत्रीय और वैश्विक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए काम करने पर सहमत थे. दोनों देश हिन्द महासागर में साझा हितों और हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि सहित विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर एकमत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation