माली के राष्ट्रपति अमादू तूमानी तूरे 10 से 13 जनवरी 2012 तक की चार दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर आए. उनके साथ माली की प्रथम महिला तूरे लोबो त्राओरे तथा एक उच्चस्तरीय मंत्रिस्तरीय एवं व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने तीन समझौता ज्ञापन पर 11 जनवरी 2012 को हस्ताक्षर किया. माली के किसी शीर्ष नेता की यह पहली भारत यात्रा है. माली के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर करार की सूची निम्नलिखित है.
क्र.सं. | समझौता ज्ञापन/ करार/ संधि का नाम | माली के हस्ताक्षरकर्ता | भारत के हस्ताक्षरकर्ता |
---|---|---|---|
1. | भारत सरकार के खान मंत्रालय तथा माली गणराज्य की सरकार के बीच भू-विज्ञान और खनिज संसाधन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञाप | सौमेयूलू बाउबेये मेगा, विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री | दिनशा जे पटेल, माननीय खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) |
2. | माली के राष्ट्रूपति की यात्रा के अवसर पर जारी भारत और माली के बीच संयुक्त वक्तव्य पर | सौमेयूलू बाउबेये मेगा विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री | ई. अहमद विदेश राज्यी मंत्री |
3. | विद्युत पारेषण परियोजना के लिए 100 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण श्रृंखला | साम्बोरउ वागू बजट के प्रभारी मंत्री | टीसीए रंगनाथन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एक्जिम बैंक |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation