केंद्र सरकार के विभिन्न प्रयासों के बावजूद भारत का आयात मई 2013 भी बढ़ा और साथ ही, निर्यात के अपेक्षाकृत कम रहने के परिणामस्वरूप व्यापार घाटा भी इस अवधि में बढ़ा.
वाणिज्य मंत्रालय की ओर 17 जून को मई 2013 माह के लिए जारी आयात-निर्यात के आकड़ों में इस वर्ष के मई माह में निर्यात को मई 2012 के मुकाबले 1.1 फीसदी घटकर 2451 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया. दूसरी तरफ भारत से होने वाला कुल आयात मई 2013 में गत वर्ष के इसी माह के मुकाबले 7 फीसदी बढ़कर 4465 करोड़ डॉलर रहा.
आयात के लगातार बढ़ने एवं निर्यात के कम होने से भारत का व्यापार घाटा समीक्षा अवधि में बढ़कर अप्रत्याशित स्तर 2000 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया. व्यापार घाटे के मई 2013 में घटने को इसलिए गंभीरता से लिया गया क्योंकि पिछले पांच महीनों में पहली बार निर्यात का आकड़ा नीचे गया और सरकार ने सोने के आयात को घटाने की हाल ही कई प्रयास किये जिसके बावजूद व्यापार घाटा आलोच्य अवधि में बढ़ा.
सोने का आयात मई 2013 में 89.7 फीसदी बढ़कर 839 करोड़ डॉलर रहा जबकि मई 2012 में यह 440 करोड़ डॉलर रहा. स्पष्टत: सरकार के प्रयासों का असर बेअसर रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation