भारत की पहली सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का पहला परीक्षण 12 मार्च 2013 को उड़ीसा के चांदीपुर स्थित समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया, जो विफल रहा. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया. निर्धारित लक्ष्य से भटकी मिसाइल को तटीय क्षेत्र में नुकसान का खतरा देखते हुए बीच में ही नष्ठ कर दिया गया.
सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस मिसाइल में रडार की पकड़ से बचते हुए दुश्मन पर घातक वार करने की क्षमता है.
• यह एक सबसोनिक (ध्वनि की गति से कम गति वाली) क्रूज मिसाइल है.
• सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय को जल, थल और आकाश में सभी तरह के प्लेटफार्मो से और हर मौसम में दागा जा सकता है.
• इसे बंगलोर स्थित एरोनॉटिकल डिफेंस एस्टैब्लिशमेंट (एडीई) में तीनों सशस्त्र सेनाओं की जरूरतों के मद्देनजर तैयार किया गया.
• यह परमाणु बम ले जाने की सक्षम है.
• इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किमी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation