भारत में ग्रीन नेशनल अकाउंटिंग पर दो दिन की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला नई दिल्ली में 6 अप्रैल 2013 को सम्पन्न हुई. कार्यशाला में विशेषज्ञ दल द्वारा तैयार और प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के संदर्भ में विशेषज्ञों और शिक्षाविदो ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
भारत सरकार ने ग्रीन नेशनल अकाउंटिंग की उभरती जरूरत को महसूस करते हुए अगस्त 2011 में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत विशेषज्ञ दल का गठन किया था. दल का अध्यक्ष प्रोफेसर सर पार्थ दास गुप्ता को नियुक्त किया गया था. इस दल को ग्रीन नेशनल अकाउंट्स की रूपरेखा बनाने, डेटा में अंतर की पहचान करने और रूपरेखा को अमल में लाने के सुझाव देने को कहा गया था. विशेषज्ञ दल ने पिछले 19 महीनों में इस पर गहन विचार विमर्श के बाद रिपोर्ट पेश की. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यह रिपोर्ट जारी की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation