भारत के पहलवान संदीप तुलसी यादव ने बुडापेस्ट, हंगरी में आयोजित सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2013 के ग्रीको रोमन वर्ग (66 किग्रा) में कांस्य पदक 22 सितम्बर 2013 को जीता. विश्व कुश्ती के ग्रीको रोमन वर्ग में भारत का यह पहला पदक है. इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2001 विश्व चैंपियनशिप में रहा था, जब मुकेश खत्री ग्रीको रोमन वर्ग (54 किग्रा वर्ग) में पांचवें स्थान पर रहे थे.
संदीप तुलसी यादव ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में सर्बिया के एलेक्सांद्र मकसीमोविच को 4-0 से पराजित किया. वह क्वार्टर फाइनल में कोरिया के पहलवान से पराजित हुए, लेकिन कोरियाई पहलवान के फाइनल में पहुंच जाने के कारण संदीप तुलसी यादव को कांस्य पदक हेतु रेपेचेज में मुकाबला करने का मौका मिला, जहां उन्होंने सर्बिया के पहलवान को पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त किया. भारतीय पहलवान ने प्रीक्वार्टर फाइनल में मालदोवा के मिहेल कोस्निसियानू को पराजित किया था. संदीप को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने दूसरे राउंड में स्पेन के इस्माइल नवारो सांचेज को पराजित किया.
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन
• भारत का वर्ष 2013 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. इससे पहले वर्ष 2013 की इस प्रतियोगिता के फ्रीस्टाइल वर्ग में अमित कुमार ने रजत और बजरंग ने कांस्य पदक जीता था.
• यह पहला मौका है, जब भारत ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में तीन पदक जीते हैं.
• भारत ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 10 पदक जीते हैं.
• भारत के सुशील कुमार ने वर्ष 2010 में भारत के लिए इस प्रतियोगिता में एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था.
• फ्रीस्टाइल के पहलवान ओवरआल टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर रहे और इस तरह से भारत पहली बार विश्व कप हेतु भी क्वालीफाई करने में सफल रहा.
भारतीय पहलवान अमित कुमार ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2013 में रजत पदक जीता...
भारत के बजरंग ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2013 के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation