भारत ने अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा स्थिति और नाभिकीय सुरक्षा समीक्षा से संबंधित नवीनतम राष्ट्रीय रिपोर्ट को अप्रैल के प्रथम सप्ताह में न्यूक्लियर सेफ्टी कन्वेंशन (एनएससी) में पेश किया.
आस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित न्यूक्लियर सेफ्टी कन्वेंशन (एनएससी) में भारत के परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) के चेयरमैन एस.एस. बजाज के नेतृत्व में गई 14 सदस्यीय टीम ने 24 मार्च 2014 से 4 अप्रैल 2014 तक भाग लिया.
विदित हो कि जापान के फुकुशिमा में हुई परमाणु दुर्घटना के बाद भारतीय न्यूक्लियर प्लांट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
न्यूक्लियर सेफ्टी कन्वेंशन (एनएससी) से संबंधित मुख्य तथ्य
न्यूक्लियर सेफ्टी कन्वेंशन (एनएससी), इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) द्वारा परमाणु ऊर्जा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए आयोजित किया जाता है.
इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) परमाणु ऊर्जा की विश्व स्तरीय नियामक संस्था है. जो परमाणु ऊर्जा सुरक्षा एवं इसके शांतिपूर्ण उपयोग को सुनिश्चित करती है. आईएईए की स्थापना वर्ष 1957 में वियना (आस्ट्रिया) में हुई. जहां वर्तमान में इस संस्था का मुख्यालय भी है.
जापान के ‘यूकिया अमानो’ वर्तमान में इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के डायरेक्टर जनरल है. 66 वर्षीय यूकिया अमानो ने 1 दिसंबर 2009 को आईएईए के 5वें डायरेक्टर जनरल का पद ग्रहण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation