ऑपरेशन मैत्री: भूकंप ग्रस्त नेपाल में राहत और बचाव कार्य के लिए
भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल में 27 अप्रैल 2015 को ऑपरेशन मैत्री नाम से राहत और बचाव कार्य शुरु किया. इस आपरेशन के अंतर्गत दो दर्जन से ज्यादा विमानों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया और साथ ही सड़क मार्ग से बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है.
भारत ने 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आए भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 1000 प्रशिक्षित कर्मचारियों को नेपाल में राहत एंव बचाव कार्य में लगाया है. नेपाल में पिछले 80 वर्षों में आया यह सबसे भीषण भूकंप है, जिसमें 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इस आपरेशन के अंतर्गत नेपाल से 1000 लोगों को निकाला जा चुका है.
ऑपरेशन मैत्री
• इसके अंतर्गत एक बहु राष्ट्रीय समन्वय केंद्र स्थापित किया गया है.
• पीपीओ पोखरा में राहत कार्यों के लिए हेड क्वार्टर स्थापित किया जा रहा है.
इसके अलावा गृहमंत्रालय के शीर्ष अधिकारी के नेतृत्व में गठित एक अंतर-मंत्रालीय टीम नेपाल रवाना होगी और ‘ऑपरेशन मैत्री’ के तहत वहां राहत तथा बचाव कार्यों का समन्वय करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation