भारत ने 14 फरवरी 2016 को विशाखापत्तनम में खेले गये तीसरे और निर्णायक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराकर 2-1 से श्रृंखला जीती.
इस मैच में श्रीलंका की टीम 18 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई जो उसका टी-20 में न्यूनतम स्कोर है. भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 46 और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत-श्रीलंका श्रृंखला
पहला मैच – पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये. इसके बाद श्रीलंका ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 105 बनाकर मैच जीता.
दूसरा मैच – रांची में खेले गये इस मैच में भारत ने 196 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 127 रन बना पायी, भारत ने यह मैच 69 रन से जीता.
तीसरा मैच – विशाखापत्तनम में खेले गये इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट पर 82 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीता. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation