भारत में प्रत्येक वर्ष 309300 शिशु जन्म लेने के 24 घंटों के भीतर मर जाते हैं. सेव द चिल्ड्रन नाम के एनजीओ द्वारा जारी स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स मदर्स रिपोर्ट 2013 में भारत चीन और पाकिस्तान से भी आगे है.
स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स मदर्स रिपोर्ट 2013 से संबंधित मुख्य तथ्य
• रिपोर्ट के अनुसार एक दिन के भीतर मरने वाले 29 प्रतिशत बच्चे भारत में होते हैं.
• नाइजीरिया में 24 घंटों के भीतर 89 हजार बच्चों की मृत्यु होती है.
• दक्षिण एशिया में हर मिनट एक शिशु की मृत्यु होती है.
• भारत में 170 में से एक मां को जान का खतरा होता है.
• नेपाल में 190 में से एक मां को जान का खतरा होता है.
विश्व में जन्म के पहले दिन मर जाने वाले शिशुओं की अधिकतम संख्या वाले 10 शीर्ष देशों की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation