भारत सरकार ने तेल और गैस की खोज जारी रखने के लिए 31 में से 25 अन्वेषण और उत्पादन ब्लाकों को 22 अप्रैल 2013 को मंजूरी प्रदान की. यह निर्णय नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया. इन 25 में से 9 ब्लाकों को पूरी तरह मंजूरी दी गई, जबकि 16 ब्लाकों के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.
बैठक में दी गई मंजूरियों के कारण दो अरब 71 करोड़ डॉलर तक हुए निवेश का उपयोग होना है और वर्ष 2016 से वर्ष 2018 तक में अन्वेषण गतिविधियों पर 1 अरब 90 करोड़ डॉलर तक का और निवेश किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation