भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और संयुक्त अरब अमीरात की दूरसंचार कंपनी एतिसलात(Etisalat) के बीच बहु-सेवा क्षेत्रीय नेटवर्क के बुनियादी ढांचे ‘नोड’ को स्थापित करने के लिए 4 मार्च 2014 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.
समझौते के अनुसार, एयरटेल की एमपीएलएस (Multiprotocol Label Switching) सेवाओं को मध्य पूर्व और अफ्रीका में अपने ग्राहकों के लिए उन्नत डेटा और थोक सेवाएं प्रदान करने के लिए एतिसलात (Etisalat) अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. साथ ही साथ यह समझौता संयुक्त अरब अमीरात की दूरसंचार कंपनी एतिसलात(Etisalat) को अफ्रीका और भारत जैसे प्रमुख वैश्विक व्यापार केन्द्रों तक पहुंचने का मंच प्रदान करेगा.
विदित हो की संयुक्त अरब अमीरात की दूरसंचार कंपनी एतिसलात (Etisalat) मध्य-पूर्व की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation