भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देशभर में 4जी की शुरुआत करने का 6 अगस्त 2015 को घोषणा की. इसे देशभर के 296 शहरों में शुरू किया जायेगा.
विदित हो कि एयरटेल के करीब 2 करोड़ 3जी यूज़र्स हैं. एयरटेल 20 शहरों में 4जी सर्विस पहले ही शुरू कर चुकी थी. बाकी शहरों में उसकी टेस्टिंग चल रही थी. इनमें से अधिकतर को कंपनी 4जी पर ले जाना चाहती है. एयरटेल ने अप्रैल 2012 में सबसे पहले 4जी सर्विस की शुरुआत कोलकाता में की थी.
4जी तकनीक से संबंधित मुख्य तथ्य:
• यह 100 एमबी/से. से 1 जीबी /से. तक स्पीड देने में सक्षम होगी.
• 4जी मोबाइल वर्तमान 2 जी मोबाइल से 200 गुना और 3जी मोबाइल से लगभग 10 गुना तेज होंगे.
• 4जी तकनीक पूरी तरह आई-पी इंट्रीग्रेटेड सिस्टम पर आधारित होगी.
• यह तकनीक, उच्च स्तर की सेवाएँ जैसे कि वायरलेस ब्रॉडबैंड एक्सेस, मल्टीमीडिया मैसेजिंग, वीडियो चैट, मोबाइल टीवी और वीडियो ट्रांसमिशन जैसी सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम होंगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation