पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संगठन ओईसीडी द्वारा 8 जुलाई 2013 को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय इकोनॉमी में फिर से बेहतरी के लक्षण दिखने लगे हैं. ऐसा महंगाई दबाव में कमी आने के कारण हुआ है.
ओईसीडी रिपोर्ट में भारत की स्थिति
• भारत से जुड़े कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटरों से यह संकेत मिल रहा है कि इस देश में आर्थिक विकास फिर से बेहतरी की दिशा में अग्रसर हैं.
• भारत में आर्थिक विकास की रफ्तार अब भी अपेक्षाकृत कमजोर है.
• मई 2013 के दौरान भारत से जुड़ा कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर बढ़कर 97.6 अंक को छू गया, जबकि अप्रैल महीने में यह 97.3 अंक पर विराजमान था.
• जनवरी 2013 में भारत का कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर मई के मुकाबले कुछ बेहतर 97.7 अंक था.
ओईसीडी रिपोर्ट में अन्य देशों की स्थिति
• चीन को फिलहाल तेज आर्थिक विकास के लिए जूझना पड़ रहा है. चीन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप न रहने के चलते ही वहां आर्थिक विकास के मोर्चे पर पूरी तरह से संतोषजनक स्थिति देखने को नहीं मिल रही है.
• ओईसीडी के अनुसार ज्यादातर विकसित देशों में आर्थिक विकास के मोर्चे पर कुछ सुधार होने के आसार नजर आ रहे हैं.
• कुछ महत्वपूर्ण कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटरों (सीएलआई) के आधार पर ही ये निष्कर्ष निकाले गए हैं.
• ब्रिटेन और कनाडा के कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर वहां आर्थिक विकास के लक्षण दर्शा रहे हैं.
• रूस और ब्राजील में आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होने के बजाय सुस्ती की ओर अग्रसर है.
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी)
ओईसीडी 34 देशों का अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी. यह संगठन आर्थिक प्रगति और विश्व व्यापार को प्रोत्साहित करता है. यह देशों का एक ऐसा मंच हैं जो लोकतंत्र और बाजार अर्थव्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. यह नीति अनुभवों की तुलना करने हेतु एक मंच प्रदान करता है. आम समस्याओं के लिए हल तलाश करता है. इसे वर्ष 1961 से पहले आर्गेनाईजेशन फॉर यूरोपियन इकनोमिक को-ऑपरेशन (ओईईसी) के नाम से जाना जाता था. ओईईसी की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी. वर्ष 1961 में इसका नाम परिवर्तन कर आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation