भारतीय डाक (डाक विभाग) ने अमीरात डाक समूह के उत्पाद ‘तत्काल नकद’ सेवा का आरंभ करने के लिए वाल स्ट्रीट एक्सचेंज (यूएई के अमीरात डाक समूह की एक कंपनी) के साथ समझौते पर 11 अक्टूबर 2013 को हस्ताक्षर किए. विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में संयुक्त अरब अमीरात से पहली अदायगी प्राप्त करते हुए इस सप्ताह यह सेवा डाक विभाग की सचिव पी गोपीनाथ द्वारा आरंभ की गई.
यह सेवा विभिन्न चरणों में सारे देश में लागू की जानी है तथा नवम्बर 2013 से लगभग 17500 डाकघरों में यह सेवा उपलब्ध होनी है. यह सेवा विशेष रूप से खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को सुरक्षित तथा भरोसेमंद तरीके से अपने परिवारों तक मुद्रा स्थानांतरित करने में सहायक होनी है.
‘तत्काल नकद’ सेवा से संबंधित मुख्य तथ्य
तत्काल नकद सेवा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा का स्थानांतरण किया जाता है. ‘तत्काल नकद’ अमीरात डाक समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली एक शाखा है जो अपने 60000 केंद्रों के साथ 59 देशों में उपलब्ध है. यह समूह अपने ग्राहकों तक मिनटों में मुद्रा पहुंचाने के उद्देश्य से यह सेवा उपलब्ध कराता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation