भारतीय बाजार नियामक संस्था ‘सेबी’ ने इंडिगो के आईपीओ को जारी करने हेतु 11 सितंबर 2015 को अपनी मंजूरी दी.
उपरोक्त निर्णय के तहत निजी क्षेत्र की विमानन इकाई इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को बाजार नियामक सेबी से 2500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी दी गई. इस प्रस्तावित पेशकश के तहत कंपनी की 1,272 करोड़ रुपये मूल्य के नये शेयर जारी करने की योजना है. इतनी ही राशि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.01 करोड़ तक शेयर बिक्री के जरिये जुटायी जाएगी.
विदित हो कि इंटर ग्लोब एविएशन ने आईपीओ के जरिये 2500 करोड़ रुपये जुटाने के बारे में विवरण पुस्तिका जून 2015 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सेबी के पास जमा किया था. इंटर ग्लोब एविएशन, इंडिगो ब्रांड से विमानन कंपनी का परिचालन करती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation