भारतीय मुक्केबाजों ने 23 मई 2015 को दोहा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते.
कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो), एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शिव थापा (56 किग्रा), मनीष कुमार (60 किग्रा) और मनोज कुमार (64 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता.
इसके अलावा गौरव बिधूड़ी (52 किग्रा) ने रजत, जबकि मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा) और विकास कृष्णन (75किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.
देवेंद्रो ने फाइनल में फिलिपींस के एल्डरेन मोरेनो को 3-0 से, थापा ने मिस्र के अबदेलाल को 2-1 से, मनीष ने मोरक्को के रबी हमजा को 3-0 से और मनोज ने एम निकोल को इतने ही अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation