भारतीय मूल के वैज्ञानिक वीरभद्रन रामनाथन का वर्ष 2013 के चैंपियंस ऑफ दि अर्थ पुरस्कार के लिए चयन किया गया. ब्लैक कार्बन उत्सजर्न में कटौती संबंधी महत्त्वपूर्ण शोध के लिए उनको संयुक्त राष्ट्र का यह पुरस्कार प्रदान किया जाना है.
वीरभद्रन रामनाथन
• वीरभद्रन रामनाथन कैलिफोर्निया स्थित स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओसियनोग्राफी में वैज्ञानिक हैं.
• उन्होंने वर्ष 1997 में एक अंतरराष्ट्रीय शोध दल की सह-अगुवाई की थी जिसने पहली बार एशिया में व्यापक वायु प्रदूषण से जलवायु परिवर्तन का पता लगाया था.
• उन्होंने अपने शोध के आधार पर भारत में ‘प्रोजेक्ट सूर्या’ शुरू किया था ताकि पारंपरिक चूल्हों को हटाया जा सके.
• वह मदुरई, तमिलनाडु से संबंध रखते हैं. वर्ष 1965 में उन्होंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
• वर्ष 1970 में उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की.
• वर्ष 1974 में उन्होंने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से ग्रहों के वातावरण विषय पर पीएचडी की.
चैंपियंस ऑफ दि अर्थ पुरस्कार
• चैंपियंस ऑफ दि अर्थ पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के तहत दिया जात है.
• यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सरकार, सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र को दिया जाता है जिनकी गतिविधि का पर्यावरण पर महत्त्वपूर्ण और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation