भारत के रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 4 व 5 जून 2013 को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफेन स्मिथ से मुलाकात की. दोनो के बीच नीतिगत एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमे समुद्री सुरक्षा तथा द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग शामिल हैं.
दोनो रक्षा मंत्रियों ने क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा तथा भारत व ऑस्ट्रेलिया के मध्य सुरक्षा सहयोग व आदान-प्रदान पर विचार-विमर्श किए. दोनो में एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थायित्व तथा समृद्धि के लिए योगदान को बनाए रखने और भारतीय समुद्री क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति बनी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रियों में इस बात पर भी सहमति बनी कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों के मध्य सहयोग को और बढ़ावा दिया जाए। इस सम्बंध में दोनो के बीच निम्न मुद्दों पर सहमति हुई:
• दोनो देशों के रक्षा मंत्रियों की नियमित द्विपक्षी बैठकें जारी रहें.
• दोनो पक्षों के रक्षा प्रतिष्ठानों एवं सेना बलों के मध्य आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाए, जिसमे रक्षा नीति संवाद, सेना बलों के स्टाफ की बैठकें, व्यवसायिक मिलिट्री आदन-प्रदान शामिल हैं.
• दोनो देशों की जल सेनाओं के मध्य विश्वास एवं परिचितता को बढ़ावा देने के लिए चल रहे नौसेना विनिमय को जारी रखा जाए तथा द्विपक्षीय संयुक्त नौसेना अभ्यास 2015 तक जारी रहे.
• एशिया-पेसिफिक क्षेत्र को लेकर द्विपक्षीय तथा विभिन्न बहुपक्षीय मंचों जैसे ईएएस, एआरएफ और एडीएमएम-प्लस पर बढ़ावा दिया जाए.
• आईओएनएस और आईओआर-एआरसी की रूपरेखा एवं प्राथमिकताओं के माध्यम से भारतीय महासागरीय सहयोग को बढ़ावा दिया जाए.
• एक-दूसरे के सेना प्रशिक्षण संस्थानों में भागीदारी के माध्यम से व्यवसायिक ज्ञान एवं अनुभवों का आदान-प्रदान एवं साझेदारी को बढ़ावा दिया जाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation