भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सीसीआईएल) को विश्व स्तर पर कानूनी पहचानकर्ता इकाई (Legal Entity Identifiers, एसईआई) 6 जनवरी 2014 को चुना गया. सीसीआईएल भारत में विश्व स्तर पर कानूनी पहचानकर्ता इकाई (एलईआई) जारी करने के लिए स्थानी ऑपरेटिंग इकाई के तौर पर काम करेगा.
एलईआई 20 अंकों वाला एक यूनीक पहचान कोड होगा जो वित्तीय लेन–देन करने वाले प्रत्येक दल को दिया जाएगा. सीसीआईएल यह कोड विश्व भर के वित्तीय बाजार में गैर– लाभकारी लागत वसूली के आधार पर योग्य कानूनी इकाई को प्रदान करेगा.
सीसीआईएल वैश्विक एलईआई प्रणाली के नियामक निरीक्षण समिति द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसके द्वारा जारी विशिष्ट पहचान कोड विश्व स्तर पर स्वीकार्य होगा. बुनियादी ढांचा बन जाने के बाद एलईआई संख्या ओवर–द–काउंटर (ओटीसी) डेरिवेटिव ट्रांजेक्शंस के लिए अनिवार्य हो जाएगा. वैश्विक एलईआई प्रणाली का कार्यान्वयन वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी ) के नेतृत्व में होगा. सीसीआईएल का बतौर एलईआई काम करना भारतीय रिजर्व बैंक के नियमन और निरक्षण के तहत किया जाएगा.
भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (सीसीआईएल) के बारे में
भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सीसीआईएल) की स्थापना वर्ष 2001 में पैसों और विदेशी मुद्रा के लेनदेन में क्लीयरिंग और सेटलमेंट के लिए की गई थी.
वर्ष 2013 में रिजर्व बैंक ने सीसीआईएल को निरिक्षण के लिए क्रिटिकल फाइनैंशियल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर (एफएमआई) का दर्जा दिया. हाल ही में सीसीआईएल को क्लाविफायड सेंट्रल काउंटरपार्टी (क्यूसीसीपी) की दर्जा दिया गया था.
पृष्ठभूमि
वैश्विक वित्तीय संकट ने विश्व स्तर पर वित्तीय लेनदेन करने वाले दलों के लिए एक आम, सटीक और व्यापक पहचान प्रणाली के अभाव को महसूस किया. अंतरराष्ट्रीय नियामकों ने वित्तीय डाटा प्रणाली में आवश्यक सुदार के लिए एलईआई के महत्व को स्वीकार किया.
केंस में 2011 में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में एफएसबी को वैश्विक एलईआई प्रणाली के विकास और रखरखाव के लिए चुना गया. एफएसबी भी अंतरराष्ट्रीय विनियामक कार्य के समन्वय का नेतृत्व करता है.
एफएसबी में एक विनियामक निरीक्षण समिति, सेंट्रल ऑपरेटिंग यूनिट और लोकल ऑपरेटिंग यूनिट्स
• विनियामक निगरानी समिति पर जीएलईआईएस के प्रशासन की जिम्मेदारी होती है.
• सेंट्रल ऑपरेटिंग यूनिट जीएलईआईएस का निर्णायक परिचालन अंग है.
• लोकल ऑपरेटिंग यूनिट्स (एलओयू) एलईआई प्रणाली में पंजीकृत होने के लिए प्राथमिक इंटरफेस प्रदान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation