सेवा से निवृत्त हो चुके सैनिकों को आश्रय देने के लिए सेना ने वृद्धाश्रम बनाने का निर्णय लिया. थल सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने 7 अप्रैल 2013 को यह जानकारी दी.
सेना की योजना देश के उन सभी क्षेत्रों में वृद्धाश्रम बनाने की है, जहां पर पूर्व सैनिकों की आबादी ज्यादा है. इस योजना पर आगे बढ़ने से पहले सेना द्वारा कराए गए एक सर्वे में यह सामने आया कि कई सेवानिवृत्त सैनिकों के पास पैसा तो काफी है, लेकिन विभिन्न पारिवारिक हालातों की वजह से देखभाल करने वाला कोई नहीं.
इस योजना के अंतर्गत पहला मॉडल ओल्ड एज होम पंचकुला (हरियाणा) में चलाया जा रहा है. प्रस्तावित योजनानुसार, वृद्धाश्रम में रहने के इच्छुक पूर्व सैनिक द्वारा अपनी ओर से आर्थिक अंशदान किया जाना है, हालांकि इनका निर्माण कमांड के पास मौजूद कल्याण निधि से होना निर्धारित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation